झारखंड

झारखंड : लॉज में चार युवक-युवतियों ने एक साथ बुक कराया कमरा, शक होने पर कमरा खाली कराया, पुलिस चारों को हिरासत में लिया

बाहर आते ही एक युवती बेहोश होकर गिरी

चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) के चक्रधरपुर शहर के मेन रोड में एक लॉज में चार युवक-युवतियों की संदिग्ध हरकतों को देखकर लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

इससे पहले चारों को लॉज संचालक ने शक होने पर कमरे से बाहर निकाल दिया था। फिलहाल पुलिस चारों को हिरासत में सख्ती से पूछताछ कर रही है। इनके पास से पुलिस ने एक वाहन भी बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि शाम के समय छत्तीसगढ़ नंबर की गाड़ी से दो युवतियां और दो युवक शहर में पहुंचे और मेन रोड में एक लॉज में दो कमरे बुक कराए।

इसी बीच लॉज संचालक को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ तो उसने उन्हें लॉज खाली करा दिया। दोनों युवतियां ओडिसा और दोनों युवक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रहने वाले हैं।

लॉज से बाहर आते ही एक युवती हुई बेहोश

बताया जा रहा है कि लॉज (lodge) से बाहर निकलते ही एक युवती बेहोश होकर अचानक गिर पड़ी। यह देखकर लोगों ने उसे गाड़ी तक पहुंचाया। इसी बीच वहां मौजूद एक शख्स ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस युवक और युवतियों के परिजनों से भी संपर्क कर रही है।

कुछ लोगों ने बताया कि जब चारों को पकड़ा तो उन्होंने लोगों को करीब दस हजार रुपए लेकर छोड़ देने का आग्रह किया।

लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस अब पता लगा रही है कि चारों के बीच क्या संबंध है।

चक्रधरपुर थाना (Chakradharpur Police Station) के प्रवीण कुमार ने कहा कि फिलहाल जांच चल रही है। इसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker