झारखंड

हजारीबाग पुलिस ने पोस्टर चिपकाने के मामले में JJMP के सदस्यों को भेजा जेल

हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड में 20 जुलाई को उग्रवादी संगठन JJMP के रीजनल कमांडर अभिजीत जी एवं उसके सक्रिय सदस्यों के द्वारा ग्राम जुगरा, चेपाकला, आराहरा, लंगातु, चंदनटीलहा एवं बड़कागांव क्षेत्र तथा उरीमारी क्षेत्र में JJMP उग्रवादी संगठन का धमकी भरा पोस्टर (Threatening Poster) कंपनी और ठेकेदारों के खिलाफ चिपकाया गया था।

Poster में लाल एवं काले रंग से ठेकेदारों को काम चालू करने से पहले JJMP संगठन से बात करके काम चालू करें जैसे धमकी भरा शब्द लिखा हुआ था।

मामले को लेकर बड़कागांव डाड़ीकला ओपी थाना JJMP के सरगना अभिजीत जी एवं अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर JJMP के सक्रिय सदस्य रोहित कुमार उर्फ रोहित तूरी एवं उनके सदस्यों द्वारा बड़कागांव, डाड़ीकला और उरीमारी ओपी में कंपनी तथा लिए धमकी भरा पोस्टर (Threatening Poster) ठेकेदारों में दहशत पैदा करने केचिपकाया गया था।

Poster के माध्यम से क्षेत्र में दहशत फैलाया गया

इस संबंध में बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की एवं डाड़ीकला ओपी प्रभारी मणिलाल सिंह, अन्य पदाधिकारियों व सशस्त्र बल के संयुक्त टीम गठित कर रोहित तूरी एवं उनके सदस्य रवि रंजन पुंडी, सोनू कुमार, गांगो कुमार, गणेश पासवान, अनुज कुमार, सुनील कुमार, पप्पू राम को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

पूछताछ में आरोपियों बताया गया कि JJMP के कमांडर अभिजीत के आदेशानुसार रोहित तूरी को बड़कागांव थाना क्षेत्र, डाडीकला, उरीमारी कंपनी एवं ठेकेदारों के अंदर दहशत पैदा करने के लिए जिम्मा दिया गया था। इनके द्वारा उपरोक्त साथियों के माध्यम से Poster चिपकाया गया तथा क्षेत्र में दहशत फैलाया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker