हजारीबाग रेलवे पुलिस ने की छापेमारी

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mofussil Police Station Area) के मेरु BSF Gate के सामने चल रहे रेलवे ई टिकट सेंटर दुकान (Railway E-Ticket Centre Shop) पर Railway Police ने सोमवार को छापा मारा।

इस छापामारी में मुफस्सिल थाना Police भी मौजूद थी

मेरु में रजा इंटरनेट प्वाइंट (Raza Internet Point) के नाम से केंद्र संचालित था। दोपहर 1:30 बजे Railway Police के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में छापेमारी की गई।

जहां से मो रफीक नामक व्यक्ति को कंप्यूटर, लैपटॉप और फर्जी ई टिकट के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया गया। इस छापामारी में मुफस्सिल थाना Police भी मौजूद थी।

Share This Article