जमशेदपुर में पांच बाइक और 20 मोबाइल के साथ बाइक चोर गिरोह के 7 गिरफ्तार

0
24
Advertisement

जमशेदपुर: साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह (Thief Gang) का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की पांच बाइक और 20 मोबाइल के साथ सात आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में भुईयांडीह संजय पटनायक, विजय थापा, मो तबरेज उर्फ हड्डी बच्चा, रघुनाथ मुर्मू उर्फ प्रकाश मुंडा, विजय मछुआ, सूरज कुमार और ईशान कुमार मिश्रा शामिल हैं। ईशान देवघर जिले के टाउन थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया

SSP प्रभात कुमार ने गुरुवार को बताया कि पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग (Anti Crime Checking) के दौरान शीतला मंदिर के पास बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा गया।

दोनों से जब बाइक के कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया तो वे लोग भागने लगे। दोनो को पकड़कर जब पूछताछ (Inquiry) की गई तो उन्होंने अन्य लोगों को नाम लेते हुए बताया कि सभी के द्वारा बाइक और मोबाइल की चोरी की जाती है।

उसे किसी भी दाम में बेचकर रुपये आपस में बांट लिए जाते है। पुलिस ने सभी आरोपितों (Accused) को जेल भेज दिया है।