खूंटी: राष्ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month) के तहत समाहरणालय परिसर से उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को पोषण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरुकता रथ (Awareness chariot) शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के टोला, मोहल्ला, हाट, बाजार में लोगों को जागरूक करेगा।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने पोषण माह के सफल संचालन और जिले में चलने वाले विशेष जागरुकता अभियान के तहत सेल्फी प्वाइंट, हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की।
कुपोषण हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि आज के समय में कुपोषण (Malnutrition) हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। इसे दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करते हुए लोगों के बीच जागरुकता लाने की आवश्यकता है।
हम सभी को चाहिए कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए सही आहार, सही आदतें और अपने आसपास स्वच्छता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक, आइटीडदए, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, CDPO, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहिया और संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।