खूंटी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चौथे चरण में जिले के खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड में शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद सभी मतपेटियों को जिला मुख्यालय के एफसीआई गोदाम में बनाए गए वज्रगृह में जमा कर दिया गया।
मतपेटियों की सुरक्षा के लिए वज्रगृह में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी। चुनाव संपन्न होने के बाद 3:45 बजे से ही मतदानकर्मी मतपेटियों को जमा करने के लिए वज्रगृह पहुंचने लगे थे।
यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। वज्रगृह में पहुंचने के बाद मतदानकर्मियों ने प्रपत्र के आवश्यक कामों को पूर्ण करने के बाद निर्धारित काउंटरों में जाकर अपने बूथों की मतपेटियों को जमा कराया।
तीनों प्रखंडों के लिए पांच-पांच काउंटर बनाए गए थे
वज्रगृह में मतपेटियों को जमा कराने के लिए पिछली बार की अपेक्षा शुक्रवार की व्यवस्था बेहतर थी।
यही कारण है कि रात लगभग 8:30 बजे तक तीनों प्रखंड के सभी बूथों की मतपेटियां वज्रगृह में सफलता से जमा हो गई।
वज्रगृह में मतपेटियों को जमा कराने के लिए तीनों प्रखंडों के लिए पांच-पांच काउंटर बनाए गए थे।