लातेहार: लातेहार के निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ एचसी महतो (Dr. HC Mahto) को Monday को Police ने Arreste कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Civil Surgeon पर कुछ दिन पूर्व दो युवतियों ने अलग-अलग आवेदन देकर अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) करने के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।
CS की गिरफ्तारी की पुष्टि Latehar SP Anjani Anjan की
इस मामले को लेकर Latehar Mahila Thana में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी मामले में CS को गिरफ्तार किया गया। निवर्तमान CS की गिरफ्तारी की पुष्टि Latehar SP Anjani Anjan की।
उन्होंने कहा कि Dr. Mahto के खिलाफ युवतियों के द्वारा कराए गए प्राथमिकी के आलोक में उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
मुझे षड्यंत्र के तहत फसाया गया
इधर, Civil Surgeon Dr Mahto का कहना है कि उन्हें एक षड्यंत्र के तहत फसाया गया है। उन्होंने कहा कि अपनी पदस्थापना के बाद उन्होंने Health System में सुधार को लेकर कई कड़े कदम उठाए थे।
इससे कार्य में लापरवाही करने वाले और Corruption में लिप्त कर्मियों की परेशानी बढ़ी हुई थी।
इन्हीं कर्मियों (Personnel) के द्वारा षड्यंत्र कर उन पर इस प्रकार का गलत आरोप (Wrong Allegation) लगाया गया। उन्होंने कहा कि मुझे न्यायिक व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। मामले की जांच के बाद सत्यता सबके सामने आएगी।