रेलवे लाइन के पास प्रेम युगल का शव मिलने से मचा हड़कंप, युवक का परिवार बोला- हत्या हुई है

0
21
Advertisement

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल का शव (Dead Body) मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

देर रात्रि एक ट्रेन चालक की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े शव पर पड़ी। उसने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और स्टेशन मास्टर ने मामले की सूचना चंदवा थान पुलिस को दी।

चर्चा है कि दोनों ने आत्महत्या की है। लेकिन युवक के परिजनों ने बताया है कि उसकी हत्या की गई है।

मृत युवक के स्वजन घटना को हत्या का मामला बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। पुलिस घटना के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है।

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

बताया जा रहा है कि मल्हन गांव के मुकेश मुंडा और युवती रंजनी कुमारी शनिवार रात अपने-अपने घर से लापता हो गये थे।

रविवार की सुबह रेलवे लाइन के निकट एक युवक और युवती का शव पाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शवों की पहचान की।

इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।