लोहरदगा: संवाददाता पुलिस ने PLFI के दो उग्रवादियों को तीन देसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
इनके पास से नक्सली साहित्य कारतूस (Naxalite Literary Cartridge) मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए।
उग्रवादियों (Extremists) से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस कप्तान लोहरदगा को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI के नाम से दस्ता बनाकर कुछ लोग बगडू थाना क्षेत्र में चल रहे विकास निर्माण कार्यों में बाधा पहुंचाने और संवेदकों को लेवी वसूलने के लिए डराया और धमकाया जा रहा है।
सुखन लोहरा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया
SP R Ramkumar ने टीम बना कर उन्हें छापेमारी का निर्देश दिया। इस क्रम में अगरडीह गांव निवासी सुनील मुंडा पिता स्व. लहसू मुंडा को गिरफ्तार किया गया।
उसके घर से PLFI का नक्सल पर्चा और तीन देशी एक नाली बंदूक और काण्ड में प्रयुक्त उक्त मोबाइल ज़ब्त किया गया।
सुनील मुण्डा की निशानदेही पर सहयोगी बगडू थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव निवासी बजरंग लोहरा, पिता सुखन लोहरा को उसके घर से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।