चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के चक्रधरपुर (Chakradharpur) में हिन्दू नेता कमलदेव गिरि (Kamaldev Giri) की हत्याकांड का मुख्य आरोपित सतीश प्रधान (Satish Pradhan) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपित को झारखंड (Jharkhand) लाया जा रहा है।
SP आशुतोष शेखर के निर्देश पर गठित SIT टीम ने चक्रधरपुर के कुरूलिया निवासी सतीश को UP के बलिया जिले से गिरफ्तार (Arrest) किया है।
हालांकि घटना में संलिप्त दूसरा आरोपित जाहिद फरार है।
12 नवंबर को हुई थी कमलदेव गिरि की हत्या
उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को कमलदेव गिरि (Kamaldev Giri) की बम मार कर हत्या (Murder) कर दी गई थी।
घटना के दो दिन बाद मृतक के भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए SP ने SIT टीम का गठन किया था।
पुलिस में हत्याकांड का खुलासा करते हुए 21 नवंबर को गुलजार हुसैन उर्फ पिठू और मतिउर उर्फ रहमान उर्फ दानिश को गिरफ्तार (Arrest) किया था।
हत्याकांड को छह लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। तीन तीन अपराधी (Criminal) अभी भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।