झारखंड

लोक अदालत में सभी तरह के मामलों का होता है निपटारा: पीडीजे

मेदिनीनगर: लोक अदालत (Lok Adalat) एक ऐसा प्लेटफार्म (Platform) है जहां पर सभी तरह के मुकदमों  का निपटारा हो सकता है।

यह बात Palamu के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश Pradeep Kumar Choubey ने कही। वे शनिवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन के दौरान कही।

लोक अदालत का उद्घाटन उपायुक्त, SP चंदन कुमार सिन्हा, DJ प्रथम संतोष कुमार, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्त्तण्ड प्रताप मिश्रा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव और सचिव विधिक सेवा प्राधिकार Arpit Srivastava ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

पलामू में Revenue के सबसे ज्यादा मामले

PDJ ने कहा कि लोक अदालत में लिटिगेशन के साथ Pre Litigation के मामले भी निपटाए जाते हैं। उपायुक्त ने कहा कि पलामू में Revenue के सबसे ज्यादा मामले हैं।

इसके लिए लोक अदालत में स्पेशल सेल बनाने की जरूरत है। SP Chandan Kumar Sinha ने कहा कि न्याय तेजी से हो और खर्चीला ज्यादा ना हो इसी उद्देश्य से लोक अदालत का आयोजन किया जाता है।

यह गरीबों के लिए सबसे ज्यादा कारगर है

जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार ने कहा कि तालुका से लेकर देश स्तर पर लोक अदालत में मामले निपटाए जा रहे हैं, जो लंबे समय से लंबित रहते हैं।

यह गरीबों के लिए सबसे ज्यादा कारगर है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष Ramdev Prasad Yadav ने कहा कि लोक अदालत के कारण मुकदमे के संख्या बढ़ोतरी में कमी आई है।

लोक अदालत का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने किया जबकि अध्यक्षता Palamu जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे ने किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker