झारखंड

पलामू जिला जज ने न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि न्याय लोगों के द्वार पर मिलेगी

मेदिनीनगर: पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे (Pradeep Kumar Choubey) ने बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर से न्याय रथ सह चलंत लोक अदालत का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्रा, (Martand Pratap Mishra) अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव और महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस संबंध में पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि न्याय लोगों के द्वार पर मिलेगी।

छोटे-छोटे मामले का निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एक माह तक चलंत लोक अदालत के माध्यम से जिले के विभिन्न पंचायतों में लोगोंं के द्वार पर जाकर उनकी समस्याएं समझकर त्वरित न्याय (Speedy Justice) दिलाने की दिशा में कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब न्याय से कोई भी वंचित नहीं रहेगा।

इस मौके पर एडीजे संतोष कुमार, विनोद कुमार सिंह, प्रेम नाथ पांडेय, निरुपम कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्पित श्रीवास्तव, संजय सिंह यादव, अरविंद कच्छप, परमानंद उपाध्याय, शिखा अग्रवाल, मनोज कुमार, सतीश कुमार मुंडा, अपेक्षा, अमित बंसल, प्रतीक राज, अधिवक्ता संजय कुमार पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, दिनेश पांडेय, शशि आलोक सिन्हा, प्रकाश रंजन समेत कई लोग उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि न्याय रथ के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड के पंचायतों (Panchayats) में कानूनी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही छोटे-छोटे मामले का निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker