झारखंड

पलामू में एक जून से चलेगा अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान

अवैध माइनिंग के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया

मेदिनीनगर: जिले में अवैध खनन (Illegal Mining) करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

कोई भी अंचल में कहीं कोई अवैध खनन करता है तो ऑन स्पॉट वाहन को जब्त करते हुए माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।

यह बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही। वे शनिवार को एनआईसी के सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक कर रहे थे।

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को एक जून से 15 जून तक अवैध माइनिंग के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।

सीसीटीवी युक्त चेक पोस्ट बनाने पर चर्चा किया

डीसी ने सदर, छतरपुर व हुसैनाबाद एसडीओ और सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

उपायुक्त ने हरिहरगंज, मनातू, दंगवार समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी युक्त चेक पोस्ट बनाने पर चर्चा किया।

वर्चुअल बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सभी थाना प्रभारी को अवैध खनन को प्राथमिकता देते हुए इसपर हर हाल में रोक लगाने की बात कही।

उन्होंने सभी थाना प्रभारी को अंचलाधिकारी, डीएमओ, डीटीओ और डीएफओ के साथ बेहतर समन्वय में रहने की बात कही।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker