झारखंड

मुहर्रम : रांची में सोमवार को नवमी व मंगलवार को पहलाम मनाया जाएगा

रांची : राजधानी रांची (Ranchi) में सोमवार को नवमी और मंगलवार को पहलाम मनाया जाएगा।

इसके साथ ही इस साल नवमी और पहलाम के मौके पर Muharram का जुलूस शहर के मुख्य मार्गों पर नहीं निकालने का फैसला लिया गया है।

अखाड़ाधारी अपने-अपने क्षेत्र में ही मुहर्रम का जुलूस निकालेंगे। अस्त्र-शस्त्र खेल का प्रदर्शन करेंगे, वहीं अंजुमन ए जाफरिया (Anjuman A Jafria) की ओर से मातमी जंजीरी जुलूस मंगलवार को निकाला जाएगा, लेकिन जुलूस मेन रोड नहीं जाएगा।

जुलूस डॉ फतेउल्लाह रोड होते हुए मस्जिद ए जाफरिया जाएगा

नौ अगस्त को जाफरिया मस्जिद (Jafria Mosque) से मातमी जुलूस निकलेगा जो विक्रांत चौक से चर्च रोड, सेंट्रल स्ट्रीट, डॉ फतेउल्लाह रोड होते हुए कर्बला चौक स्थित कर्बला में जाकर समाप्त हो जाएगा।

इससे पहले आठ अगस्त की रात शिया समुदाय का जुलूस विश्वकर्मा मंदिर लेन से निकालने का ऐलान किया गया है।

जुलूस डॉ फतेउल्लाह रोड होते हुए मस्जिद ए जाफरिया जाएगा। इस बारे में मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी (Tehjibul Hasan Rizvi) ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker