खूंटी: अड़की प्रखंड में एक बार फिर नक्सलियों (Naxalites) ने साके, सिंजुरी, मुचिया, लुकुदा, चलकद सहित आसपास के क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर (banner-poster) लगाए हैं।
बैनर पोस्टर में PLGA में भर्ती होने, माओवादी के नेता और कार्यकर्ताओं की सूचना पुलिस को देने वालों की जन अदालत में विचार कर सजा देने सहित अन्य कई तरह की अपील की गयी है।
बैनर-पोस्टर लगाये जाने की सूचना मिलते ही नक्सल विरोधी अभियान शुरू कर दिया
जानकारी के अनुसार माओवादियों (Maoists) ने सोमवार को भी कई जगहों पर बैनर-पोस्टर (banner-poster) लगाया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। पुलिस को भी बैनर-पोस्टर (banner-poster) लगाये जाने की सूचना मिली है।
क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान शुरू कर दिया है। SP अमन कुमार ने बताया कि सिर्फ एक जगह पर बैनर-पोस्टर (banner-poster) लगाये जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस क्षेत्र में Naxalites के खिलाफ अभियान चला रही है।