जमशेदपुर: साकची शीतला मंदिर (Sheetla Mandir) में आदित्यपुर की नाबालिग से शादी करने के मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के नासिक में रहने वाले चंद्रमौली तथा नाबालिग के पिता को जेल (Jail) भेज दिया है।
दोनों के खिलाफ BDO ने जांच की। फिर साकची पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों पर बाल विवाह अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
अन्य लोगों की सहमति के बाद ही यह शादी कराई गई
Madhya Pradesh नासिक निवासी चंद्रमौली ने 9 सितंबर को दिन में शीतला मंदिर में नाबालिग के साथ शादी की थी। पुलिस ने चंद्रमौली और नाबालिग के पिता को पकड़कर पूछताछ की।
नाबालिग के परिवार वालों ने लड़की के बालिग होने का कोई सबूत पेश नहीं किया। चंद्रमौली मध्य प्रदेश से यहां अपने रिश्तेदार के घर पर रहकर आदित्यपुर (Adityapur) में राज मिस्त्री का काम करता है। नाबालिग के पिता और परिवार के अन्य लोगों की सहमति के बाद ही यह शादी कराई गई।