रांची: नरकोपी थाना क्षेत्र में आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म (Rape) मामले में पुलिस ने आरोपी सहरुद्दीन अंसारी उर्फ रिखू को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ नरकोपी थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की गई है।
नरकोपी थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम ने बताया कि रविवार को नाबालिग नहाने के लिए खेत में कुएं पर गई थी। तभी बारिश शुरू हो गई। वह एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई।
बच्ची के घर पर परिवार को कोई सदस्य नहीं था
इसी बीच सहरुद्दीन आया और उसके साथ छेड़छाड़ (Molestation) करने लगा। बच्ची आरोपी से बचकर घर भाग गई। लेकिन सहरुद्दीन पीछा करते हुए उसके घर में घुस गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।
वारदात के समय बच्ची के घर पर परिवार को कोई सदस्य नहीं था। इसका पता चलते ही ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी।