झारखंड

प्रेम प्रकाश के घर AK-47 रखनेवाले दोनों जवान निलंबित

रांची: प्रेम प्रकाश के घर हथियार (Weapon) रखनेवाले दोनों जवानों को निलंबित कर दिया गया है।

इस संबंध में रांची पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति (Press Release) जारी कर बताया कि दोनों जवानों ने बीते मंगलवार को लिखित रूप से सूचना दी थी, कि Duty समाप्त होने के बाद बारिश की वजह से प्रेम प्रकाश के घर में दोनों AK-47 रख कर चाबी ले लिया था।

रांची पुलिस ED से पत्राचार कर हथियार बरामदगी के प्रयास में जुटी

बुधवार को जब दोनों जवान हथियार लेने पहुंचे तब तक ED की छापेमारी शुरू हो चुकी थी। इसमें दोनों हथियार ED ने बरामद किये। सूचना मिलने के बाद सार्जेंट मेजर और अरगोड़ा थाना प्रभारी के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंचे थे।

रांची पुलिस ED से पत्राचार कर हथियार बरामदगी के प्रयास में जुटी है। बताया जा रहा है कि जवान प्रेम प्रकाश का बॉडीगार्ड (Bodyguard) नहीं था, फिर उसके यहां हथियार कैसे और किसके कहने पर रखा। इन जवानों की कहीं दूसरी जगह Bodyguard के रूप में तैनाती थी फिर इन हथियारों को कैसे छोड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि ED ने बुधवार को प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ED को हरमू स्थित शैलोदय आवास से दो AK-47 मिले।

दोनों AK-47 एक अलमीरा में रखे हुए थे। साथ ही 60 कारतूस भी मिले हैं। बरामद दोनों AK-47 Ranchi जिला बल के जवानों का है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker