रांची: केंद्र सरकार (Central government) दिव्यांग विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्कॉलरशिप (National Scholarship) देगी। इस संबंध में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, राज्य सरकार ने सूचना जारी की है।
विभाग के मुताबिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा Scholarship दी जानी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों आवेदन कर सकते हैं।
20 जुलाई से यह चालू हो चुका है। Pre matric (9 वीं एवं दसवीं) के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन का मौका है।
पोस्ट मैट्रिक (11वीं और PG डिग्री/डिप्लोमा तक) वाले 31 अक्टूबर तक जबकि Top Class Scholarship (राष्ट्रीय संस्थान से ग्रेजुएट/PG डिग्री/डिप्लोमा) के लिए भी इसी डेट तक आवेदन करना होगा।
पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास स्कॉलरशिप के लिए 30 नवंबर तक वेरिफिकेशन होगा
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के उप सचिव राजेश प्रजापति के मुताबिक सभी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किए जाने के बाद उसका वेरिफिकेशन होना है।
इसके लिए Nodal officer भी तय किए गए हैं। प्री मैट्रिक वालों के आवेदन के वेरिफिकेशन के लिए राज्य स्तर पर 31 अक्टूबर तक आखिरी डेट है।
पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास स्कॉलरशिप के लिए 30 नवंबर तक वेरिफिकेशन होगा। राज्य के सभी दिव्यांग स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के पोर्टल https://www.scholarships.gov.in पर निर्धारित Documents के साथ निर्धारित डेट तक आवेदन कर दें।