झारखंड

महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस का अभियान 17 से

रांची: महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस (Congress) 17 से 23 अगस्त तक राज्य के सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में आंदोलन चलायेगी।

यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में दी।

उज्ज्वला योजना पर जमकर निशाना साधा

उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर VAT लगाने से महंगाई और बढ़ी है। पेंसिल और शार्पनर से लेकर Hospital बेड एवं श्मशान घाट के निर्माण पर भी GST लगा दी गयी है।

Petrol-Diesel पर 186 % ज्यादा Tax

Congress MLA दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि केंद्र की BJP सरकार UPA की तुलना में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर 186 % ज्यादा Tax वसूल रही है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कई विभागों में करीब 10 लाख पद खाली पड़े हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द महंगाई कम करने के अपने वादों को पूरा करे। साथ ही रोजगार (Employment) को लेकर युवाओं से किए वादे भी निभाए नहीं तो हमारा आंदोलन और तेज होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker