रांची में चोरी की बाइक के साथ अपराधी गिरफ्तार

0
26
Advertisement

रांची: रांची के चान्हो थाना पुलिस ने चोरी की Bike के साथ मो मोकतार को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इसके पास से चोरी का एक पल्सर और एक बुलेट बरामद किया गया है।

ग्रामीण SP नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोहरदगा के कुडू की ओर से एक अपराधी चोरी की Bike लेकर आ रहा है।

पूछताछ में उसने एक बुलेट चोरी करने की बात स्वीकार की

सूचना के बाद चान्हो थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे के नेतृत्व में ढक टीम का गठन किया गया। Team ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोम चौक के पास वाहन चेकिंग शुरु किया।

Checking के दौरान पल्सर Bike पर सवार एक व्यक्ति को Police ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह Bike घुमाकर भागने लगा। Police टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। पूछताछ (Enquiry) में उसने एक बुलेट चोरी करने की बात स्वीकार की। Bullet को इटकी से बरामद किया गया।