JMM विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने सुनीता खाका से RIMS में की मुलाकात

News Alert
1 Min Read

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम (lobin hembrum) ने रविवार को RIMS के कॉटेज छह में भर्ती सुनीता खाखा से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद हेम्ब्रम ने 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

लोबिन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निलंबित भाजपा नेता सीमा पात्रा (Seema Patra) ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी।

सुनीता जब पैसे की मांग करती थी तो उसे बताया जाता था कि उसके खाते में सभी पैसे जमा हो रहे हैं लेकिन नतीजा आप सबके सामने है।

SC-ST एक्ट के तहत 29 अगस्त को मामला दर्ज हुआ

उन्होंने कहा कि नौकरानी को घर में बंधक बनाकर रखना, किसी से बातें नहीं करने देना, इंसानी मर्यादाओं की सारी सीमाओं को लांघ कर रख दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि Retired IAS Maheshwar Patra की पत्नी और निलंबित भाजपा नेता सीमा पात्रा पर अरगोड़ा थाना में IPC की धारा सहित SC-ST एक्ट के तहत 29 अगस्त को मामला दर्ज हुआ। पात्रा पर घरेलू नौकरानी के उत्पीड़न का आरोप है।

Share This Article