रिम्स में भर्ती पंकज मिश्रा को मेडिकल बोर्ड ने AIIMS रेफर किया

0
31
Advertisement

रांची : रिम्स (RIMS) में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी का एक भी Dr. नहीं होने के कारण पंकज मिश्रा को मेडिकल बोर्ड द्वारा AIIMS या किसी अन्य Government Hospital जहां गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग हो, वहां भर्ती करने को कहा गया है।

मेडिकल बोर्ड की बैठक में सभी चिकित्सकों ने निर्णय लिया कि पंकज मिश्रा को पेनक्रिएटिक की समस्या है।

ऐसे में उन्हें गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों के अंदर इलाज कराया जाए तभी इन्हें पेनक्रिएटिक इंफेक्शन (Pancreatic Infection) के दर्द से राहत मिल पाएगी।

Dr. शीतल मलुआ ने बताया कि

डॉक्टरों ने बताया कि पंकज मिश्रा का बेहतर इलाज गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के द्वारा किया जा सकता है जो पेट और आंत की विशेषज्ञता से जुड़ा हुआ है।

इस विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर (Specialist Doctor) ही पंकज मिश्रा की बीमारी को समझ कर बेहतर तरीके से इलाज कर सकते हैं।

Dr. शीतल मलुआ ने बताया कि RIMS में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग नहीं होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।