RIMS में इलाजरत दुष्कर्म के आरोपी सहरुद्दीन अंसारी की मौत

News Alert
1 Min Read
#image_title

रांची: दुष्कर्म (Rape) के आरोप जेल में बंद सहरुद्दीन अंसारी की शनिवार रात इलाज के दौरान RIMS में मौत हो गयी। डॉक्टरों ने मौत (Death) का कारण आंत में ब्लीडिंग (Bleeding) और किडनी फेल्योर (Kidney Failure) बताया।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि नरकोपी थाने की पुलिस ने उसे बेरहमी से पीटा था, जिससे सहरुद्दीन की मौत (Death) हो गयी। सहरुद्दीन को नौ सितंबर को RIMS में भर्ती कराया गया था।

बीते 28 अगस्त को आरोपी सहरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को नरकोपी थाना क्षेत्र के सेरो गांव में सहरुद्दीन ने घर में घुसकर एक नाबालिग (Minor) के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया था।

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई (Action) करते हुए बीते 28 अगस्त को आरोपी सहरुद्दीन को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल (Jail) भेज दिया था।

Share This Article