रांची: जयपुर पुलिस ने झारखंड (Jharkhand) में एक बड़े ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी सुशील जैन हजारीबाग जिले के छितरमल पाटनी का बेटा है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया और यहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया गया है कि उसने एक NRI से एक करोड़ 82 लाख रुपए की ठगी है और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।
आखिरकार पता चलने पर जयपुर की सदर पुलिस (Sadar Police) ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। उस पर NRI से शेयर मार्केट में पैसा निवेश के नाम पर ठगी की गई है।
10 साल पहले मामला दर्ज हुआ था
सदर थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित NRI सुखी जीवन कॉम्प्लेक्स निवासी आदित्य मिश्रा ने वर्ष 2012 में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके पड़ोस में रहने वाले सुशील जैन ने वर्ष 2006 से 08 तक Share Market में निवेश कराने का झांसा देकर उनसे अलग-अलग वक्त 1.82 करोड़ रुपए हड़प लिए। उसके बाद आरोपी वहां से फरार होकर दिल्ली में रहने लगा।
दिल्ली से भी मकान खाली करके हो गया फरार
पीड़ित पीछा करते हुए दिल्ली पहुंचा तो आरोपी वहां से भी मकान खाली कर रांची चला गया। रांची में सुशील जैन (Sushil Jain) ने RO Plant लगाया और फ्लैट लेकर परिवार के साथ रह रहा था।
पीड़ित को दुबारा मिली सूचना के आधार पर रांची पहुंची जयपुर पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया। उसके बाद ट्रांजिट रिमांड (Transit remand) पर लेकर जयपुर ले आए।