रांची: बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन (Deep Depression) का असर पूरे Jharkhand में दिख रहा है।
मौसम केंद्र (Weather Station) के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने रविवार को बताया कि 23 से 25 अगस्त तक राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है। इसको देखते हुए मौसम केंद्र ने Yellow Alert जारी किया है।
रविवार को भी रुक-रुककर बारिश होती रही। हालांकि, निम्न दबाव का क्षेत्र जो Jharkhand के ऊपर केंद्रित था, वह अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर Shift कर गया है।
रांची में 100 मिलीमीटर से अधिक हुई बारिश
राजधानी Ranchi में बीते 24 घंटे में करीब 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश (Rain) हुई है। इस दौरान हवा की गति अधिकतम 55 से 60 KM प्रति घंटे रही।
लगातार करीब 24 घंटे तक तेज हवा चलने से सबसे अधिक क्षति हुई है। राजधानी में 100 से अधिक पेड़ टूट कर या उखड़ कर गिर गये। कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
लगातार बारिश (Rain) को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें।
साथ ही लोगों से सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की अपील की है। इसके अलावा पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है। किसानों से अपील की गयी है कि किसान भाई-बहन अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।