रांची: ED की टीम ने कारोबारी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। ED देर रात तक प्रेम प्रकाश के कई ठिकानों पर छापेमारी की।
ED की टीम ने प्रेम प्रकाश को पूछताछ के लिए छापेमारी हो रही ठिकानों पर बुलाया था। लेकिन नहीं पहुंच पाने के बाद ED ने देर रात रांची स्थित आवास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह सात बजे से ही ED प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर Raid कर रही थी।
इस दौरान ED ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित शैलोदय आवास (Shailodaya Awas) से दो एके-47 और 60 गोलियां बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रांची जिला बल के दो आरक्षी को निलंबित कर दिया है।