झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, पंकज मिश्रा के सहयोगी के जहाज को किया जब्त

0
29
Advertisement

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने साहिबगंज में मुख्यमंत्री Hemant Soren के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव और बच्चू यादव के एक जहाज को जब्त कर लिया है। साथ ही ED ने साहिबगंज पुलिस से दोनों का पता लगाने को कहा है।

मंगलवार को जहाज शुक्रा बाजार घाट पर लंगर में पाया गया था। इसे कथित तौर पर गंगा के अंतर्देशीय जल में अवैध तरीके से संचालित किया गया था।

टीम सोमवार से जिले में रहकर जानकारी जुटा रही

इसके बाद ED ने जहाज को जब्त कर लिया। ED ने साहिबगंज पुलिस (Sahibganj Police) से दाहू यादव और बच्चू यादव का पता लगाने के लिए कहा था। क्योंकि, उन्होंने पूछताछ के लिए एजेंसी के दो बैक-टू-बैक समन से परहेज किया था।

उल्लेखनीय है कि ED की टीम साहिबगंज में फील्ड जांच, खदानों का निरीक्षण और खनन एवं Forest department से दस्तावेज जुटाने में लगी है। टीम सोमवार से जिले में रहकर जानकारी जुटा रही है।