रांची: झारखंड में चल रही प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बीच प्रदेश की सरकार ने पूर्व की रघुवर (Raghuvar) सरकार के खिलाफ एक्शन में आ गई है।
राज्य के मुख्यमंत्री ने पूर्व की रघुवर सरकार के कार्यकाल के पांच मंत्रियों के खिलाफ एसीबी जांच के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश आय से अधिक संपत्ति मामले में सरकार ने दिया है।
निर्णय पंकज कुमार यादव बनाम झारखंड राज्य एवं पिछली राज्य सरकार के पूर्व मंत्रियों को लेकर आय से अधिक संपत्ति मामले में लिया गया है।
इनके खिलाफ जांच की मांग
पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव, पूर्व समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी और पूर्व खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी द्वारा अर्जित संपत्ति की एसीबी से जांच कराने की मांग की थी।
याचिकाकर्ता (Petitioner) ने साल 2014 से 2019 के बीच जुटाई गई संपत्ति की जांच करने की मांग की है। इसके अलावा पंकज ने कई अधिकारियों को भी इस मामले में प्रतिवादी बनाया है।
इसके अलावा पंकज यादव इससे पहले मोमेंटम झारखंड के आयोजन में हुई बड़ी गड़बड़ी के मामले में भी पूर्व सीएम समेत कई आला अधिकारियों (Top Officials) के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग कर चुका है।
बहरहाल, वर्तमान राज्य सरकार पूर्व की सरकार के खिलाफ लोगों द्वारा लगाए गई याचिका पर तत्परता दिखा रही है।
कहा जा रहा हैकि जिस तरह से अभी झारखंड में मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) मामले में बड़े अधिकारियों व कारोबारियों को ईडी दबोच रही है, उसे देखते हुए ही राज्य सरकार परेशान है।