रांची: पश्चिमी सिहंभूम (Chaibasa) के TPSL ग्रुप (ठाकुर प्रसाद साव लिमिटेड) के आवासीय कार्यालय में आयकर विभाग (Income Tax) की टीम बुधवार को छापेमारी की।
बताया गया है कि पांच गाड़ियों से आयकर विभाग के लोग यहां पर पहुंचे और मुख्य गेट खुलवाने का प्रयास किया।
ओडिसा में है इनका सबसे अधिक कारोबार
गेट नहीं खुलने पर स्वयं दीवार फांद कर सभी लोग अंदर घुस गए और चाबी लेकर दरवाजा खोला और गाड़ियां अंदर गई। आयकर की टीम को वहां कई दस्तावेज मिले है। छापेमारी (Raid) जारी है।
उल्लेखनीय है कि टीपीएसएल ग्रुप (TPSL Group) माइनिंग का भी काम करता था। फिलहाल माइनिंग का काम नहीं कर राउरकेला में इस्पात कंपनी चला रहा है।
इसके अलावा भी यह कंपनी स्टील से संबंधित कई काम करते हैं। सबसे अधिक ओडिसा में इनका कारोबार है।