रांची: भाकपा माओवादी के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस (Prashant Bose) की पत्नी शीला मरांडी उर्फ शीला हांसदा को रिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
शीला मरांडी को डिस्चार्ज मिलने की खबर मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें बिरसा मुंडा सेट्रल जेल, होटवार जेल में शिफ्ट किया गया। एंबुलेंस को स्कॉट कर शीला को वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया।
मेडिसिन विभाग के यूनिट इंचार्ज और शीला मरांडी का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ सीबी शर्मा ने सोमवार को बताया कि मरीज डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और कमजोरी की शिकायत लेकर आई थी। रिम्स में सभी तरह की जांच के बाद जो बीमारी दिखी।
आज उन्हें जरूरी दवाएं आदि लिखकर छुट्टी दे दी गई
उसके अनुकूल इलाज किया गया। मेडिसिन के अलावा भी हृदय, नेफ्रोलॉजी आदि विभागों के चिकित्सकों को दिखाया गया।
ईसीजी सहित बाकी सारे रिपोर्ट रविवार को नॉर्मल आए थे। इसके बाद आज उन्हें जरूरी दवाएं आदि लिखकर छुट्टी दे दी गई।
उल्लेखनीय है कि 24 मई की शाम उन्हें हिमोग्लोबिन की कमी और अन्य समस्याओं को देखते हुए भर्ती किया गया था। उनका इलाज रिम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ सीबी शर्मा की देखरेख में चल रहा था।