झारखंड

पहली बार ऐसा नहीं हुआ कि उप चुनाव के पहले CBI का हुआ इस्तेमाल, रघुवर दास ने भी किया था ऐसा: बंधु तिर्की

बंधु तिर्की शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे

रांची: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक बंधु तिर्की (bandhu tirkey) ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उपचुनाव के पहले सीबीआई जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। बंधु तिर्की शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोलेबिरा उपचुनाव के पहले भी रघुवर दास ने सीबीआई चुनाव का इस्तेमाल किया था। दूसरी ओर मांडर उपचुनाव की घोषणा होते सीबीआई ने रेड कर दिया।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अलग-अलग आवासों में उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की, जिसमें सरकारी आवास में नौ घंटे और पैतृक आवास में तीन घंटें।

रिपोर्ट को आधार बनाकर कार्रवाई करना उचित नहीं

उन्होंने कहा कि सीबीआई को जो भी इस जांच से मिला उसे पब्लिक डोमेन में लाना चाहिये। सीबीआई केंद्रीय एजेंसी है। ऐसे में जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिये।

तिर्की ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये। इसका समर्थन भी है लेकिन खेल घोटाले मामले में सीबीआई को पहले ही रिपोर्ट दे दी गयी है। इस रिपोर्ट को आधार बनाकर कार्रवाई करना उचित नहीं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker