रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren)और उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों के पीछे खड़ी है।
प्रकाश राज्य में ईडी की ओर से खनन सचिव पूजा सिंघल सहित उनसे जुड़े अन्य 25 ठिकानों पर की गई छापेमारी पर मुख्यमंत्री के बयान को लेकर शनिवार को प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान हास्यास्पद ही नहीं, बल्कि राज्य की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा करनी चाहिये
उन्होंने ने ईडी से जांच के दायरे की परिधि को बढ़ाने का अनुरोध करते हुए कहा कि कई जिला खनन पदाधिकारी राज्य के खनिज संसाधनों को लुटवाने में शामिल है।
ये पदाधिकारी अवैध तरीके से की गई कमाई को अवैध स्थान पर पहुंचाते हैं,जिसकी पूरी जांच होनी चाहिये।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार के लिये कांग्रेस पार्टी बराबर की हिस्सेदार है।
साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा करनी चाहिये।