झारखंड

रांची के 14 बच्चों को मिला PM केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना का लाभ

लड़का परीक्षा के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाया

रांची: केन्द्र सरकार की पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन (PM Cares for Children) योजना के तहत रांची के 14 बच्चों को स्कॉलरशिप, पीएम केयर्स फंड की पासबुक और आयुष्मान भारत के हेल्थ कार्ड प्रदान किया गया।

इस योजना के तहत उन बच्चों को लाभांवित किया गया, जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता काे खो दिया था।

सोमवार को रांची के एनआईसी आफिस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअली संबोधन को चिन्हित 14 बच्चों को भी जोड़ा गया।

जिले के आठ प्रखंडों के 14 बच्चों में 18 साल से अधिक उम्र की एक लड़की और एक लड़का भी शामिल है।

लड़का परीक्षा के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाया। प्रधानमंत्री का संबोधन खत्म होने के बाद रांची के डीसी छविरंजन ने इन लाभुक बच्चों को हेल्थ कार्ड और पासबुक सौंपी।

इस दौरान नामकुम प्रखंड की अमृता कच्छप और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

योजना में मिलेगा यह लाभ

पीएम केयर योजना के तहत चिह्नित बच्चों में 12 बच्चे 18 साल से कम के हैं और दो बच्चे 18 साल से ऊपर के हैं। बच्चों के 18 साल होने पर इन बच्चों के खाते में 10 लाख रुपये जमा किए जाएंगे।

पांच वर्षों तक उन्हें स्टाइपेंड के रूप में चार हजार रुपये दिए जाएंगे। बच्चों की 23 वर्ष की आयु पूरी होने पर दस लाख रुपये की राशि खाते से निकाल सकेंगे।

लाभांवित बच्चों में कांके प्रखंड का एक, बेड़ो से एक, तमाड़ से तीन, नामकुम से दो, बड़गाईं से दो, सोनाहातु से दो, नगड़ी से दो और हेहल प्रखंड का एक छात्र लाभांवित हुआ है।

प्रधानमंत्री ने योजना के बारे में दी जानकारी

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के बारे में बताया।

29 मई को प्रधानमंत्री ने की थी योजना की शुरुआत

कोरोना महामारी के चलते जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया उनके लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन नामक योजना को 29 मई 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरूआत की थी।

पहले इस योजना का तहत लाभ लेने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 निर्धारित थी। बाद में इसकी डेडलाइन 28 फरवरी 2022 तक बढ़ाई गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker