झारखंड

बड़ी कार्रवाई : दुमका में अवैध खनन और परिवहन मामले में 27 गिरफ्तार

ओवरलोडिंग कर स्टोन चिप्स ले जा रहे हाईवा और ट्रकों को जब्त किया था

दुमका: अवैध खनन (Illegal mining) और परिवहन मामले में दुमका जिला प्रशासन 27 को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

बुधवार की देर रात डीसी रविशंकर शुक्ला और एसपी अम्बर लकड़ा ने शिकारीपाड़ा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र से बिना माइनिंग चालान के ओवरलोडिंग कर स्टोन चिप्स ले जा रहे हाईवा और ट्रकों को जब्त किया था।

यह कार्रवाई गुरुवार सुबह तक चली थी। इस मामले में शिकारीपाड़ा पुलिस कुल 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला के मल्लारपुर थाना क्षेत्र के नामोडुमरा गांव निवासी विष्णु कुमार साहा, थाना क्षेत्र के ही पैकपाड़ा निवासी संजय दास, मुरारई थाना के काशीनगर गांव निवासी जियाउल शेख,

रामपुरहाट थाना क्षेत्र के सवासार गांव निवासी चिरंजीत मंडल एवं मुर्शिदाबाद के डोमपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी फरीद सरदार, पाकुड़ जिला के सोहराब शेख, महेशपुर थाना क्षेत्र के जयपुर निवासी चंद्रजीत घोष, जरमुंडी थाना क्षेत्र के हथनावा गांव निवासी सुलेमान अंसारी, जामकांदर गांव निवासी सुदेव पाल, जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव निवासी सालदेव राउत, शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गोराडंगाल गांव निवासी डोमन साह, देवघर जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के खागा निवासी दीपक चौधरी एवं बिहार के बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के कुरथिया गांव निवासी राहुल कुमार, मथुरा साहेबगंज गांव निवासी उदय कुमार पंडित एवं रजैन थाना क्षेत्र के करसानी गांव निवासी राकेश कुमार यादव है।

इधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रिंग रोड से अवैध परिवहन मामले में 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिला के जमुरिया थाना क्षेत्र के तपसी गांव निवासी सुजीत नोनिया,

कुल्टी थाना क्षेत्र के डिसरगढ़ के मिथलेश पासवान, हीरापुर थाना के राधानगर निवासी मनोज कुमार यादव, बिहार के जमुई जिला के दिनारी गांव के ध्रुव नारायण, सीतामढ़ के कुबरी थाना के बलसा गांव निवासी गोविंद कुमार, खगड़िया के चौथम थाना के नौरंगा गांव के विक्रम कुमार,

देवघर जिला के पालोजोरी थाना के कुमगढ़ा गांव निवासी बसारत अंसारी, जरगढ़ गांव के मो हदीश अंसारी, सोनारायठाढ़ी गांव के ठाड़ीलकड़ा गांव निवासी रंजीत राउत, दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के रांगा गांव निवासी युसूफ अंसारी एवं जामा थाना क्षेत्र के बीचखोड़ा गांव निवासी रंजीत कुमार गन्धर्व है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker