गढ़वा में मुखिया उम्मीदवार के जेठ की गोली मारकर हत्या

0
29
Advertisement

गढ़वा: गढ़वा थानाक्षेत्र के केरवा सुखबाना गांव में अपराधियों ने शनिवार की सुबह नवादा मुखिया उम्मीदवार आशा देवी (Asha Devi) के भैसूर (जेठ) की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक शिव यादव (65) केरवा सुखबाना गांव के रहने वाले थे। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।

पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है

शिव यादव मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनके घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर उन्हें रोक लिया और गोली मार दी।

इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर गढ़वा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।