रांची: साइकिल फॉर चेंज चैलेंज के तहत आयोजित कार्यक्रम के चौथे दिन बुधवार को रांची स्मार्ट सिटी और चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड की ओर से साइकिल फॉर लेजर (Cycle for laser) का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत इंडियन इंन्स्टीट्यूट ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नॉलॉजी के छात्र ,कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के कर्मी और रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन (Ranchi Smart City Corporation) के कर्मियों नें जुपमी बिल्डिंग से धुर्वा होते हुए हटिया डैम तक साइकिल चलाकर पहुंचे और डैम के किनारे भी साइकिल चलाया।
साइकिल नागरिकों को दे रही रजधानी की सड़कों पर सेवा
रांची स्मार्ट सिटी के पीआरओ अमित कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी रांची में साइकिल प्रोमोशन की योजना सफल है।
यहां पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम (Bicycle sharing system) काम कर रहा है और बड़ी तादाद में लोग इस सिस्टम के साथ साथ जुड़कर इसका लाभ ले रहे हैं।
प्रतिदिन करीब 1100 साइकिल रजधानी की सड़कों पर नागरिकों को सेवा दे रही हैं। कार्यक्रम में रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियार और चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड के प्रबंधक शशि रंजन मौजूद थे।