लोहरदगा: कुडू थाना क्षेत्र के टिको कुम्बाटोली गांव (Kumbatoli Village) में दोस्त ने अपने दोस्त की टांगी से मारकर हत्या कर दी।
इसके बाद आरोपित दोस्त वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पचम्बा गांव निवासी अनिल भगत सोमवार की सुबह अपने दोस्त टिको कुम्बाटोली निवासी महाबीर मुंडा के घर पहुंचा।
यहां से दोनों युवक गांव के एक घर में शराब पिए। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। महाबीर मुंडा अपना घर पहुंचा।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
जैसे ही अनिल पीछे से महाबीर के घर के समीप पहुंचा। पहले से टांगी लेकर तैयार महावीर ने अनिल पर टांगी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
इस घटना को एक नाबालिग लड़की ने देखा। लड़की भाग कर गांव पहुंची तथा गांव वालों को सारी बाते बतायी।
ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक अनिल की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी अनिल कुमार, सलन पाल केरकेट्टा तथा संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे तथा हत्या में शामिल टांगी को कब्जे में करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आरोपित फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।