झारखंड

रांची DSPMU में वोकोशनल कोर्स की अगले सत्र से नए बिल्डिंग में शुरू होगी पढ़ाई, बिल्डिंग में हैं 70 क्लास रूम

परीक्षा भवन, प्रशासनिक और एकेडमिक बिल्डिंग बनकर तैयार

रांची: रांची कॉलेज (Ranchi College) को अपग्रेड कर चार साल पहले डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (DSPMU) का दर्जा मिला था।

चार साल में वैश्विक स्तर की आधारभूत संरचना तैयार करने में विवि प्रशासन का फोकस रहा है। परीक्षा भवन, प्रशासनिक और एकेडमिक बिल्डिंग बनकर तैयार है। फर्निशिंग का काम चल रहा है।

गर्ल्स और ब्वॉयज के लिए अलग-अलग कॉमन रूम है

रजिस्ट्रार डॉ. नमिता सिंह ने बताया कि एकेडमिक बिल्डिंग (Academic Building) में अगले सेशन से वोकेशनल कोर्सों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसे ध्यान में रखकर काम चल रहा है।

DSPMU की नई एकेडमिक बिल्डिंग चार फ्लोर का है। इस बिल्डिंग में 70 क्लास रूम हैं।

इसके अलावा गर्ल्स और ब्वॉयज के लिए अलग-अलग जिम भी हैं, जहां छात्रों के साथ फैकल्टी भी वर्कआउट कर सकेंगे।

हर फ्लोर पर कंप्यूटर लैब, 250 क्षमता का सेमिनार हॉल, गर्ल्स और ब्वॉयज के लिए अलग-अलग कॉमन रूम है। दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए शौचालय की सुविधा दी गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker