जमशेदपुर : फेसबुक पर हुआ प्यार, फिर दूसरी प्रेमिका से शादी का सुनकर पहली वाली ने लगा ली फांसी, मौत

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: ज़िले के मानगो के करीब कपाली थाना क्षेत्र के अलबेला गार्डन के पास रहने वाली शबनम परवीन (26) ने शनिवार शाम घर में फांसी लगा ली।

परिजन उसे फंदे से उतार कर निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।

परिजनों ने शबनम के प्रेमी मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 14 निवासी मो राशिद पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए कपाली थाने में लिखित शिकायत की है।

जमशेदपुर : फेसबुक पर हुआ प्यार, फिर दूसरी प्रेमिका से शादी का सुनकर पहली वाली ने लगा ली फांसी, मौत

तीन साल चला रिलेशन

परिजनों ने बताया- राशिद 15 मई को शादी करने वाला है। मृतका की बहन हसीना परवीन ने बताया- तीन साल पहले फेसबुक (Facebook) के माध्यम से शबनम की दोस्ती राशिद से हुई थी।

बाद में दोनों प्यार (Love) करने लगे। राशिद बहन से शादी (Shadi) करने की बात भी बोलता था। बहन की शादी कहीं ठीक करने पर राशिद कहता था- शबनम की शादी नहीं कराई जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह उससे (शबनम) शादी करेगा। इसी बीच शबनम को पता चला कि राशिद 15 मई को कपाली की ही एक दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है।

वे उस युवती के घर गए और सारी बात बताई। वहां उन्हें पता चला-राशिद उस युवती के साथ भी तीन साल से रिलेशन में है। शनिवार को परिजन राशिद के घर गए।

वहां राशिद और उसके परिजनों ने दुर्व्यवहार कर घर से निकाल दिया। इससे आहत होकर शबनम ने फांसी लगाकर जान दे दी।

Share This Article