खूंटी: पंचायत आम निर्वाचन के तहत चतुर्थ चरण में खूंटी जिले के तीन प्रखंडों खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को समापत हो गयी।
इसमें ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या खूंटी 176, मुरहू- 170 और अड़की 160 है, जबकि ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या खूंटी 12, मुरहू 16 और अड़की प्रखंड में 16 है।
इसी प्रकार पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या खूंटी 18, मुरहू 17 और अड़की 16 तथा जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या खूंटी दो, मुरहू दो और अड़की एक निर्धारित है।
इन तीनों प्रखंडों के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के लिए सात से नौ मई की तिथि निर्धारित है। 10 और 11 मई को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं। 12 मई को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा। 27 मई को मतदान और 31 मई को मतगणना होगी।
तीन प्रखंडों में 188030 मतदाता डालेंगे वोट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड के 188030 मतदाता गांव की सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इनमें खूंटी प्रखंड में 31823 पुरुष और 33427 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार मुरहू में पुरुष मतदाता 32142 और महिला मतदाताओं की संख्या 33829 है, जबकि अड़की 28852 और 27986 महिला मतदाता वोट डालेंगे।