दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल से बेनागडिया जाने वाले मुख्य सड़क के गणशा टोला पुल के पास शनिवार को दो बाइक कीे आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
इसमें एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक लालटू हांसदा (45) थाना क्षेत्र के हरिपुर-पहाड़पुर गांव निवासी था। दूसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवक को पुलिस अपनी गाड़ी पर उठा के सीधे दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान लालटू हांसदा की मौत हो गई।
वही गंभीर रूप से घायल युवक पाकुड़िया थाना क्षेत्र के सांपादहा गांव के निवासी बताया जा रहा है।