रांची: राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रामपुर निवासी राजन तिर्की (Rajan Tirkey) से PLFI संगठन के नाम पर 20 लाख या AK-47 राइफल मांगने वाले उग्रवादी को पुलिस ने दबोच लिया है।
पकड़ा गया उग्रवादी धनंजय प्रधान है। उसे पुलिस ने पकड़ने के बाद गुप्त स्थान पर रखा है। जहां, उससे पूछताछ की जा रही है।
हालांकि धनंजय के पकड़े जाने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रविवार को इसपर प्रेस कांफ्रेंस किया जा सकता है।
सहयोग राशि 20 लाख रुपये अथवा दो एके-47 आपको देना है
राज को वाट्सएप मैसेज भेजकर बीस लाख रुपये या राइफल नहीं देने पर फौजी कार्रवाई करने की धमकी दी गई थी।
यह मैसेज उत्तरी छोटानागपुर संघ जोन कमेटी सदस्य के नाम पर भेजा गया था। राजन के वाट्सएप पर एक लिखित पर्चा भी आया था।
जिसमें लिखा था लाल सलाम, आपको संगठन की तरफ से सूचना किया जाता है, कि आप संगठन विस्तार के लिए सहयोग राशि 20 लाख रुपये अथवा दो एके-47 आपको देना है।