Ranchi Crime : आर्केस्ट्रा में डांस स्टेज पर नाच रही थी, तभी तमंचे से होने लगी धांय-धांय और दो हुए ढेर

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: हर्ष फार्यंरग पर देशभर में पूरी तरह रोक है और यदि ऐसा करते कोई पाया जाता है वह सजा का हकदार होगा।

रांची में ऐसा ही एक मामला सामने आया है और इस फार्यंरग में दो युवकों की जान भी चली गई है। गोलीबारी (Firing) आर्केस्ट्रा  में की गई है।

वारदात चान्हो थाना इलाके के रमदगा की है। घटना में गोली लगने से एक युवक के घायल होने की भी जानकारी मिली है।

उसे गंभीर हालत (Critical Condition) में रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सूरज कुमार और अभय कुमार बताए जा रहे हैं। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी फरार है।

गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

बताया जा रहा है कि रमदगा में मंडा पूजा के आयोजन को लेकर ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चला रहा था। इसमें कई डांसरों को बुलाया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

डांस चल ही रहा था तभी एक युवक ने तमंचा निकाला और फार्यंरग शुरू कर दी। सूरज, अभय और एक अन्य युवक को गोली लग गई।

इसमें दो की मौत हो गई। फिलहाल मामले में चान्हो पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वह मैक्लुस्कीगंज (McCluskeyganj) का रहने वाला है।

Share This Article