झारखंड

खूंटी में तीन बच्चों को मिला PM केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का लाभ

कोरोना के कारण अनाथ हुए तीन बच्चों को इस योजना से जोड़ा गया

खूंटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा शुरू की गयी PM केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों के सोमवार को सहायता कीट का वितरण किया गया।

खूंटी जिले के कोरोना के कारण अनाथ हुए तीन बच्चों को इस योजना से जोड़ा गया है। सोमवार को योजना के शुभारंभ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सभी तीन अनाथ गच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों के नाम स्नेह पत्र भेंट किया गया। इसके साथ ही इन बच्चों को पीएम केयर सर्टिफिकेट,

पीएम केयर पोस्ट ऑफिस पास बुक, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित हेल्थ कार्ड(इसके तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार किया जा सकता है) सहित अन्य कागजात प्रदान किये गये।

अप्रैल 2022 से यह राशि चार हजार कर दी गयी है

प्रत्येक बच्चे के पोस्ट आफिस के खाते में 18 वर्ष पूरे होने पर 10 लाख रुपये कॉर्पस मनी जमा होगी और 18 वर्ष से 23 वर्ष तक प्रत्येक माह स्टाइपेंड मिलेगा।

23 वर्ष पूरे होने पर बच्चों को एकमुश्त राशि 10 लाख दिये जायेंगे। उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को शिक्षा ऋण शून्य प्रतिशत व्याज पर मिलेगा।

वर्तमान में बच्चों को बाल संरक्षण योजना की स्पॉन्सरशिप योजना के तहत शिक्षा, पोषण एवं चिकित्सा के लिए प्रतिमाह दो हजार रु की आर्थिक सहयोग राशि दी जा रही है।

अप्रैल 2022 से यह राशि चार हजार कर दी गयी है। बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 50 हजार रूपये दिये जायेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker