झारखंड

गुमला में महिला को हाईवा ने रौंदा, मौत, सड़क जाम

महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई

गुमला: कामडारा ब्लॉक (Kamdara Block) के तुरबुल गांव से राशन का उठाव कर अपने घर कजरा जा रही सलोमी बारला को हाईवा ट्रक ने रौंद डाला। महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

जानकारी के अनुसार सलोमी बरला कामडारा थाना क्षेत्र के कजरा बड़काटोली गांव की रहने वाली थी।

वह मंगलवार को तुरबुल गांव में पीडीएस दुकान से अनाज का उठाव करने के बाद एक ऑटो पर अनाज की बोरी रखने के उपरांत ऑटो पर बैठने की तैयारी कर रही थी।

तभा हाफू की ओर से तेज गति के साथ आ रही एक हाईवा ट्रक उसे अपनी चपेट में लेते हुए रौंद डाला। हाइवा महिला को घसीटते हुये लगभग पचास फीट आगे तक ले गई थी । इसके कारण शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गई ।

 शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा

घटना के उपरांत हाईवा ट्रक वहां से भाग निकला। मगर खूंटी-कामडारा बोर्डर पर स्थित बकसपुर पुलिस चेक पोस्ट के पास हाइवा को पकड़ लिया गया है।

घटना तुरबुल के राशन डीलर करमपाल साहु के दुकान के सामने घटी । वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने तुरंत तुरबूल-हांफू मुख्य पथ को जाम किया और कामडारा पुलिस को इसकी सूचना दी ।

इधर घटना की खबर लगते ही कामडारा के थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर एक घंटे बाद जाम को हटवाया। वहीं शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker