हजारीबाग में FCI का 400 बोरा गेहूं जब्त

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: हजारीबाग के मटवारी मोहल्ले से एफसीआई (FCI) के 400 बोरा गेहूं उतारते एक ट्रक को आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों ने सोमवार को पकड़ लिया।

इस मामले में अब तक दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मनोज कुमार सरोज और उनके पुत्र निखिल कुमार सरोज का नाम शामिल है।

साफ तौर पर कहा जा रहा है कि दोनों ही कागज फर्जी हैं

FCI के इस गेहूं के बारे में जब उनसे पूछा गया तो इन्होंने सरैया से इसकी खरीद के कागजात प्रस्तुत किए। जबकि ट्रक के ड्राइवर से जब गेहूं के कागज मांगे गए तो उसने बिहार के नवादा का चालान दिखाया।

साफ तौर पर कहा जा रहा है कि दोनों ही कागज फर्जी हैं। बताया गया कि किसी भी स्थिति में एफसीआई के गेहूं का भंडारण या ढुलाई किसी निजी लोगों के द्वारा किया ही नहीं जा सकता है।

Share This Article