धनबाद : काफी अधिक चर्चित मटकुरिया गोलीकांड (Matkuria Shootout) की सुनवाई आज 13 दिसंबर को MP MLA के लिए गठित विशेष अदालत (Special Court) में हुई।
अदालत ने गवाह पेश करने का आदेश दिया है। बता दें की 27 अप्रैल 2011 को मटकुरिया में BCCL के आवासों को अतिक्रमण से मुक्त कराने गये पुलिस बल के साथ आंदोलनकारियों की हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें तत्कालीन SP R. के धान जख्मी हो गए थे।
वहीं विकास सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। तत्कालीन एसडीओ जॉर्ज कुमार (SDO George Kumar) के लिखित प्रतिवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।