कोडरमा: पुलिस केवल अपराधियों को पकड़ती ही नहीं, प्रेमी-प्रेमिका को मिलवाती भी और उनकी शादी करवाने में मदद भी करती। जब पुलिस की मदद से प्रेमी-प्रेमिका की मुराद थाना (Murad Police Station) परिसर के मंदिर में पूरी होने लगे, तो यह कितनी खुशी की बात है।
कुछ ऐसा ही झुमरी तिलैया थाना (Jhumri Tilaiya Police Station) परिसर में हुआ।
दोनों के परिजनों ने रजामंदी से की उनकी शादी
बताया जाता है कि 25 जून को कोडरमा (Koderma) के झुमरी तिलैया से लापता 18 साल की राखी कुमारी पटना में अपने प्रेमी सनोज कुमार के पास चली गई थी। दोनों एक साथ रह रहे थे।
राखी की गुमशुदगी का आवेदन मिलने के बाद तिलैया थाना पुलिस पटना जाकर लड़की और उसके प्रेमी को पकड़कर तिलैया थाना ले आई।
पटना (Patna) से वापस लाने के बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
दोनों के परिजनों ने आपसी रजामंदी से तिलैया थाना परिसर स्थित मंदिर में ही दोनों का विवाह कर दिया।
दोनों अलग-अलग जाति से हैं, लेकिन दोनों के अभिभावकों ने उनकी भावना की कद्र की और विवाह करा दिया।
इस प्रकार दोनों में बढ़ी थी नजदीक
जानकारी के अनुसार, डुमरिया थाना निवासी प्रेमी सनोज कुमार पाइप ऑपरेटर का काम करता है।
वह 2 साल पहले तिलैया आया था। इसी दौरान सनोज कुमार और राखी कुमारी एक-दूसरे के नजदीक आए और आपस में प्रेम करने लगे।
समय के साथ उनका प्रेम परवान चढ़ता गया। इसी बीच पटना में काम कर रहे सनोज कुमार के पास राखी पहुंच गई थी और दोनों साथ रहने लगे। यही दोनों ने विवाह करने का निर्णय ले लिया था।