गिरिडीह: 23 साल का एक युवक काम करने के लिए घर से बाहर निकलता है और वह घर नहीं आता है। अगले दिन संदिग्ध परिस्थिति (Suspicious Situation) में उसकी डेड बॉडी (Dead Body) मिलती है।
मामला गिरिडीह जिले (Giridih district) में बगोदर थाना (Bagodar Police Station) क्षेत्र के नोओडीह वाराघाट का है। मृतक की पहचान अनिल यादव के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि अनिल की हत्या की गई है।
अनिल मजदूरी करता था। जमुनिया नदी (Jamunia River) के किनारे उसकी लाश पड़ी थी। सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं। बगोदर थाना पुलिस का कहना है कि यह हत्या या आत्महत्या का मामला है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आने के बाद ही चलेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Whatsapp पर डाली गई लाश की तस्वीर
सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने आए मृतक का चचेरा भाई राजेश कुमार यादव (Rajesh Kumar Yadav) का कहना है कि 3 अप्रैल की सुबह अनिल काम की तलाश में घर से निकला था।
देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला। 4 अप्रैल की सुबह किसी ग्रामीण ने Whatsapp पर अज्ञात लाश की तस्वीर डाली। परिजनों ने तस्वीर देखकर उसकी पहचान की।